सोमवती अमावस्‍या के दिन पितरों की तृप्ति और स्‍वयं की सुख समृ‍द्धि के लिए करें ये उपाय

0

सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. जो अमावस्या सोमवार के दिन आती है वह सोमवती अमावस्या कहलाती है और इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं होते हैं. सोमवती अमावस्या पर सोमवार का दिन होने से भगवान शिव की पूजा अर्चना करके कमजोर चंद्रमा को बलवान किया जा सकता है. विवाहित स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए सोमवती अमावस्या पर व्रत भी रखती हैं. सोमवती अमावस्या पर पीपल की पूजा अर्चना करके पितरों को प्रसन्न किया जाता है जिससे घर में अन्न धन की कोई कमी नहीं रहती है.

सोमवती अमावस्या पर पीपल की पूजा
– सोमवती अमावस्या के दिन सूर्य उदय होने से पहले उठे

– अपने स्नान के जल में एक चम्मच गंगाजल  मिलाकर स्नान करें और हल्के रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें

– एक स्टील के लोटे में कच्चा दूध जल पुष्प अक्षत और गंगाजल मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में दाएं हाथ से दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके अर्पण करें

– सुहागन स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए पीपल के वृक्ष की सात परिक्रमा करें

– और कोई भी व्यक्ति अपने मन की इच्छा बोलते हुए सफेद मिष्ठान्न पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पण करें

सोमवती अमावस्या पर करें तुलसी की पूजा
–  सोमवती अमावस्या के दिन शाम के समय स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें

– पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का दीया प्रज्वलित करें

– रोली मोली चावल धूप दीप से पूजा अर्चना करें

– तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा करते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार ही जाप करें

– अपने रुकेगी धन की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु और तुलसी जी से प्रार्थना करें

सोमवती अमावस्या पर करें महाउपाय
– सोमवती अमावस्या पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से मन की सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं

– (चन्द्रमा देगा शुभ परिणाम)कमजोर चंद्रमा को बलवान करने के लिए कच्चे दूध से भगवान शिवलिंग का अभिषेक करें और ओम चंद्रमसे नमः मंत्र का 108 बार जाप करें

– (पित्रदेव होंगे प्रसन्न )सोमवती अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए पिंडदान अवश्य करें

– (नवग्रह होंगे शांत)सोमवती अमावस्या पर अपने स्नान के जल में थोड़ी सी दूर्वा और काला तिल डालकर स्नान करने से नव ग्रहों की शांति होती है

अमृत मंथन का महाउपाय
– पूजा पाठ या खासतौर पर मन्त्र जाप करते समय आसन का प्रयोग अवश्य करें.

Previous articleJDU कोटे से ही मंत्री पद खाली थे, बीजेपी से कोई दिक्कत नहीं-नीतीश कुमार
Next articleआवासहीनों को शासकीय भूमि का पट्टा और घर बनाने के लिये आर्थिक सहायता