स्वरोजगार मेले के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर डॉ. खाडे

0

भोपाल- (ईपत्रकार.कॉम) |आगामी 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व अन्य स्वरोजगार योजनाओं से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से भोपाल के विट्ठल मार्केट स्थित दशहरा मैदान में विशाल स्वरोजगार मेला आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चयनित हितग्राहियों को सहायता राशि के चैक व प्रकरण स्वीकृति आदेश प्रदान करेंगे। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरण स्वीकृत करायें तथा इस आयोजन के दौरान चयनित हितग्राहियों को मदद वितरित कराना सुनिश्चित करें। स्वरोजगार मेले के सफल आयोजन के लिये अलग अलग उप समितियां बनाई जायें तथा एक मुख्य नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाये।

कलेक्टर डॉ. खाडे ने बैठक में सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे स्वरोजगार मेले में अपने अपने बैंकों के स्टॉल लगाकर वहां अपनी बैंक की विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य वितरित करायें। उन्होंने स्टॉल पर विभिन्न योजनाओं के खाली फार्म भी आम नागरिकों की सुविधा के लिये उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस शिविर में मुद्रा और स्टेण्डअप इंडिया में सफल उद्यमियों की कहानियाँ भी प्रदर्शित की जाएगी। आगामी 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस शिविर में आने वाले प्रतिभागियों को भीम एप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, नेशनल डिजिटल पेमेन्ट मिशन में चलाये जा रहे डिजिटल पेमेन्ट की प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का भी पंजीयन किया जाएगा तथा उपस्थित प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता के बारे में भी बताया जाएगा। कलेक्टर डॉ. खाडे ने नगर निगम के अधिकारियों को इस स्वरोजगार मेले में हितग्राहियों को ई-रिक्शा वितरण कराने के निर्देश भी दिए।

Previous articleस्वच्छता में हम सभी का योगदान महत्‍वपूर्ण है – विधायक
Next articleडॉ. एम.के.अग्रवाल ने किया एसडीएम कार्यालय हुजूर का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here