हमें एक ऐसी टीम की जरूरत है जो घर और बाहर दोनों जगह जीत सके-डैरेन लैहमन

0

बांग्लादेश के खिलाफ मिली पहली हार के बाद मिल रही आलोचना से ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद निराश है। यह कहना है टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन का जो मानते हैं कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और युवा खिलाड़ियों पर इसका दारोमदार है।

बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो ने लैहमन के हवाले से लिखा, ‘हमारी टीम काफी युवा है। हमारे पास पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 से भी कम टेस्ट मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में मिली हार के बाद जो हमने अपनी टीम को दोबारा बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी, उसके हिसाब से हमारे युवा खिलाड़ी सीख रहे हैं। बांग्लादेश ने हम पर दबाव बनाया और हम उसको संभाल नहीं पाए। एक युवा टीम के साथ यह होता है।’

उन्होंने कहा, ‘हार के बाद मिली आलोचना से खिलाड़ी आहत हैं। लेकिन जब आप जीतते नहीं हो तो आप इस तरह की आलोचन के हकदार होते हो। किसी के खिलाफ भी टेस्ट मैच हारना अच्छा नहीं होता है। बांग्लादेश अपने घर में मजबूत टीम है।’

लैहमन ने माना की उनकी टीम बाहर संघर्ष करती है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने घर में अच्छा खेलते हैं लेकिन बाहर संघर्ष करते हैं। इसलिए हमें एक ऐसी टीम की जरूरत है जो घर और बाहर दोनों जगह जीत सके। हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं।’

Previous articleकुपोषण से मुक्ति दिलाना हम सभी का परम कर्तव्‍य एवं दायित्‍व है- कलेक्टर
Next article4 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here