हर शादी में आपको ज़रुर मिलते हैं इस तरह के लोग

0

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारे खाने-पीने और रहने के तौर-तरीके भले ही अलग हों लेकिन किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म की तरह हम अपने घर की शादी के हर function को जैसे पेश करते हैं वो एकता कपूर के सीरियल्स को कड़ी टक्कर देता है। सिंधी-मारवाड़ी, गुजराती, मद्रासी, मराठी और राजस्थानी..इन सब की शादियां अलग-अलग रस्मों-रिवाज़ से होती हैं फिर भी सब में बहुत कुछ कॉमन मिल ही जाता है। जैसे – शादी के आउटफिट्स और खाना-खज़ाना पर किए गए खर्च और शादी पर आए लोगों की वैराइटी। खैर आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे, जो अक्सर शादियों देखने को मिलते है, जिनके बारे में सुनकर अक्सर रिश्तेदार की शादी याद आ जाती है।

1. भारी-भरकम मेकअप
अक्सर हर शादी में ऐसी कोई औरत जरूर मिलती है, जिसने भारी-भरकम मेकअप किया होता है, दुल्हन से ज्यादा वह दुल्हन दिलाई देती है।
2. ज्यादा ही खुश दुल्हा
अक्सर देखने को मिलता है कि दुल्हा खुद ही अपनी शादी के दिन इतना खुश होता है कि शादी के दिन नाचने लगता है।
3. चमक-दमक का कॉम्पीटिशन
कुछ औरतें तो ये पचा ही नहीं पाती कि उनकी दोस्त अधिक सैलरी वाले आदमी से शादी कर रही है। अपना गुस्सा दिखाते हुए वो शादी में भड़कीले कपड़े आती है।
4. रिश्ता जोड़ने वाली आंटियां
शादी में वो आंटियां जरूर होती है, जो हर बार आपको कहती है “अरे इतना बड़ा हो गया, तेरे लिए कोई अच्छी सी लड़की ढूंढ दूं क्या।
5. फिटिंग आउटफिट्स में हॉट भाभी
शादी के कार्पेट को भाभीयां बॉलीवुड इवेंट का रेड कार्पेट समझने लगती है, जिसमें वह अपने लुक पर पूर ध्यान देती है, ताकि सबकी नजरें उसपर टिकी रहें।
6. सूट खराब करने वाले अंकल
शादी मे कोई न कोई इंसान ऐसा मिल ही जाता है, जो ड्रैस को ड्रिंक डोलकर खराब कर देता है। ऐसे अंकल अक्सर शादी में अजीब सी शर्ट या ऐसे कपड़े वियर करता है, जो उसको भीड़ से अलग दिखाता है।

7. चाइनीज़ गुड़ियां
शादी के दिन मम्मियां अपने बच्चो पर कोई भी एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ती, जो हाथ लगता है वहीं अपने बच्चों को बहना देती है।
8. सिंपल लोग
शादी में ऐसे लोग कम ही नजर आते है, जो मक-दमक से दूर होते है और अपनी इसी सादगी के कारण सबका दिल जीत लेते है।
9. ज़बरदस्ती ट्रैडिशनल ड्रैसेज़
शादी में ऐसे लड़कियां अक्सर देखने को मिलती है जो ट्रैशिनल कपड़ों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती लेकिन पेरेंट्स के आगे मजबूर हो जाती है, जिस वजह से वह शादी में अनकंफर्टेबल महसूस करने लगते है।
10 बातें करने वालें लोग
शादी में ऐसे लोग भी होते है, जो दूसरों को देख-देखकर बातें बनाते ह, वेटर्स को परेशान करने का काम करते हैं।

Previous articleसनी लियोनी के साथ मस्‍ती करते दिखे शाहरुख, देखें तस्‍वीरें
Next articleजानिए बजट में सेना के लिए इस बार क्या है ख़ास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here