हार्विंग लोजानो के गोल से मैक्सिको ने जर्मनी को हराया

0

रूस में चल रहे फीफा विश्वकप के रविवार को दूसरे मुकाबले में मैक्सिको ने गत चैपिंयन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। ब्राजील में 2014 में फीफा विश्वकप की चैंपियन टीम जर्मनी को मैक्सिको ने एकमात्र गोल से पराजित किया जो हायरविंग लोजानो ने मैच के 34वें मिनट में दागा।

क्वालिफाइंग में कमाल का प्रदर्शन कर एक बार फिर खिताब की बड़ी दावेदार के रूप में उतरी चार बार की चैंपियन जर्मन टीम विश्वकप के ओपङ्क्षनग मैच ही में उतनी मजबूत दिखाई नहीं दी जिसकी उम्मीद की जा रही थी जबकि मैक्सिको के खिलाड़यिों ने कहीं बेहतर खेल दिखाया।

मैच में पहले हाफ में हालांकि 34वें मिनट में ही पिछड़ जाने के बाद जर्मन टीम ने बराबरी के गोल के लिये हमले तेका कर दिये और टोनी क्रूस एक समय इसमें सफल भी दिखे लेकिन फ्री किक पर उनका शॉट गोलकीपर गुइलेर्मा ओचाओ के बार को छूकर निकल गया। पहले हाफ में बढ़त के बाद और आक्रामक खेल रही मैक्सिको की टीम ने दूसरे हाफ में काफी रक्षात्मक खेल दिखाया और जर्मन टीम के कई मौकों को बेकार भी किया।

जर्मन टीम का डिफेंस मैच के पहले आधे घंटे में बिल्कुल लचर साबित हुआ और मैक्सिको के जेवियर हेर्नांडिका के पास पर लोजानो ने जर्मन फुटबालर मेसुत ओजिल को छकाते हुये गेंद को गोल में पहुंचा दिया। इस गोल की शायद मैक्सिको के प्रशंसकों को भी उम्मीद नहीं थी जो स्टेडियम में खुशी में चिल्ला और बुरी तरह से रो रहे थे।

जर्मन टीम को क्रूस की फ्री किक पर फिर बराबरी का मौका मिला जो बेकार रहा। एक घंटे के खेल के बाद मार्का रियूस के मैदान पर आने के बाद जर्मन टीम ने दोबारा हमले किये और वह मैच को नियंत्रित करती दिख रही थी। लेकिन लगातार मैक्सिको टीम पर दबाव के बावजूद ओचाओ ने जर्मन टीम के सभी प्रयास बेकार किये और आखिर तक मैक्सिको ने अपनी इस बढ़त को बरकरार रखा।

मैक्सिको ने रूस विश्वकप में न सिर्फ इस जीत के साथ ग्रुप एफ में विजयी शुरूआत की बल्कि यह 12 मैचों में जर्मन टीम के खिलाफ मात्र उसकी दूसरी ही जीत है।

Previous articleमहीने भर बाद फिर घाटी में सेना का ऑपरेशन, बिजबेहारा में आतंकियों को घेरा
Next articleखुलेंगे 25000 नए पेट्रोल पंप, नियम भी आसान