होली खेलने के पहले चेहरे और बालों पर लगाएं ये चीजें

0

होली भाईचारे और रंगों का त्योंहार है। लेकिन रंगों से होली खेलने से पहले कुछ बातों ध्यान रखना जरुरी है। इसलिए अपनी पूरी तैयारी कर लें ताकि आपको रंगों से कोई परेशानी ना हो। इसके रंग परेशान कर सकते हैं। होली खेलने के दौरान आपके बालों और त्वचा को नुक़सान न पहुंचाने पाए। इसलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है।

पहले कर लें ये बचाव

  • होली से एक दिन पहले अपने बालों पर जड़ों को मज़बूत करने वाला यानी रूट स्ट्रेन्थनिंग मास्क लगाकर बालों को कंडिशन करें। कृत्रिम, केमिकल वाले रंग आपके बालों को बहुत नुक़सान पहुंचा सकते हैं।
  • बालों को स्वस्थ टखने के लिए आप नारियल के तेल का मिस्ट यानी कोकोनट ऑइल हेयर मिस्ट तैयार करें और उसे पूरे बालों पर छिड़कें। बालों को नुक़सान पहुंचाने वाले बाहरी प्रदूषण, गर्मी, धुआं और केमिकल से बचता है।
  • होली से एक दिन पहले अपने स्कैल्प की मालिश करें। अपना पसंदीदा तेल लें और इसे स्कैल्प पर लगा कर 20 मिनट तक सौम्यता से मालिश करें। यह तेल रंगों के लिए अवरोध का काम भी करेगा।
  • होली खेलने जाने से पहले अपने स्कैल्प पर नींबू के रस की कुछ बूंदों से मालिश करें। ऐसा करने से आपका स्कैल्प टॉक्सिक रंगों की वजह से होने वाले किसी भी तरह के इन्फ़ेक्शन से बचा रहेगा।
Previous articleअगर आप भी शादी में हैवी इयर रिंग्स पहनते है तो जरूर जान लें ये बातें
Next articleवास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू का उपयोग करते समय रखे इन बातों का रखें ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here