144Hz डिस्प्ले के साथ iQoo Z1 5G लॉन्च

0

Vivo के सब-ब्रांड iQoo ने MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ iQoo Z1 5G को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट और दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

iQoo Z1 5G की कीमत CNY 2,198 (लगभग 23,400 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं, इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,498 (लगभग 26,600 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,798 (लगभग 29,800 रुपये) रखी गई है.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी सिल्वर और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसे चीन में वीवो ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल iQoo Z1 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

iQoo Z1 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.57-इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ARM Mali-G77 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

iQoo Z1 5G की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.0, GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Previous articleहर घर नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचायेंगे
Next articleघर में कभी भूलकर न लगाएं ऐसी तस्वीरें