घर में कभी भूलकर न लगाएं ऐसी तस्वीरें

0

हर कोई घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए तस्वीरों का उपयोग मुख्य रूप से किया जाता है। वास्तु के अनुसार तस्वीरों का भी प्रभाव होता है जो परिवार के सदस्यों के कार्यों पर और मानसिकता पर असर डालता है। इसी वजह से घर में ऐसी फोटो लगाने से बचना चाहिए जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है।

ऐसी तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए:

  • फव्वारे की फोटो भी घर में नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि जिस प्रकार पानी बह जाता है, ठीक उसी प्रकार हमारा पैसा भी व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो सकता है।
  • घर में डूबती या लहरों में डगमगाती हुई नाव का फोटो को देखने पर हमारी सोच पर गहरा असर होता है। ये फोटो भाग्य संबंधी बाधाएं उत्पन्न करती है। घर परिवार में तनाव बढ़ता है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
  • महाभारत युद्ध की फोटो हमारी सोच को भी आक्रामक बना सकती है। युद्ध का फोटो हर रोज देखने से हमारा स्वभाव गुस्से वाला हो सकता है। घर-परिवार में भी विवाद आदि बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
Previous article144Hz डिस्प्ले के साथ iQoo Z1 5G लॉन्च
Next articleआंखों की जलन और थकान दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय