15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पूर्व परंपराओं और गरिमामय पूर्वक मनाया जायेगा -संभागायुक्त श्री कियावत

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) का मुख्य समारोह पूर्व परंपराओं का पालन करते हुए गरिमामय पूर्वक मनाया जायेगा। आयोजन की व्यवस्था से जुड़े सभी विभाग पूरी सजगता तथा समय सीमा में उन्हें सौंपे गये कार्य पूर्ण करें। उक्ताशय के निर्देश भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज 15 अगस्त के मुख्य आयोजन की तैयारियों संबंधी समीक्षा बैठक में दिए।

संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि समारोह स्थल पर आने वालों की संख्या का पूर्व आंकलन कर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और सभी तैयारियां वर्षा को ध्यान में रखते हुए की जाना आवश्यक है। संभागायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन, लोक निर्माण, नगर निगम, चिकित्सा, विद्युत, विशेष सुरक्षा बल, पुलिस और जनसम्पर्क जैसे विभागों की इस आयोजन में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को आगमन, बैठने का स्थान और कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की जाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

श्री कियावत ने 13 अगस्त को (फायनल रिहर्सल के पूर्व) संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्थल निरीक्षण सहित कार्यपूर्णता की रिपोर्ट चाही है। उन्होंने कहा कि सैनानी, 7वीं वाहिनी विभिन्न विभागों के मध्य समन्वयक का कार्य करेंगे। बैठक में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, आई.जी. श्री जयदीप प्रसाद, आयुक्त नगर निगम श्री अविनाश लवानियां, निदेशक दूरदर्शन डॉ. संजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleमेरी जिंदगी का मकसद है गरीब की आंखों में चमक देखना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleसंबल योजना गरीबों के लिये सुरक्षा कवच बनी – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर