संबल योजना गरीबों के लिये सुरक्षा कवच बनी – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर

0

ग्वालियर  – ईपत्रकार.कॉम |सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर जिले में भी बुधवार को “ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व” मनाया गया। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में यहाँ फूलबाग मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना के तहत ग्वालियर जिले के 9 हजार 315 उपभोक्ताओं के 23 करोड़ रूपए से अधिक राशि के बिल माफ किए गए। साथ ही अतिथियों ने उपभोक्ताओं को प्रतीक स्वरूप बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना गरीबों के लिये सुरक्षा कवच बन गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने की।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने 60 करोड़ 66 लाख रूपए लागत के दो विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। इनमें चीनौर में 23 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित 132/33 केव्ही के विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण और भितरवार में 37 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे 132/33 केव्ही के विद्युत उप केन्द्र का भूमिपूजन शामिल है।

फूलबाग मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि संबल योजना केवल बिल माफी और 200 रूपए माह पर बिजली देने तक ही सीमित नहीं है। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक परिवारों की गर्भवती व धात्री माताओं को सरकार पोषण आहार के लिये 16 हजार रूपए, कमाऊ सदस्य की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख व दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपए, 5 हजार रूपए की अंत्येष्टि सहायता, बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की फीस तथा बीमार सदस्यों के नि:शुल्क इलाज की सुविधा सरकार ने सुनिश्चित की है।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पूरे प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर में भी विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। पिछले चार साल की अवधि में ग्वालियर जिले में अति उच्चदाव के 5 केन्द्र और 33/11 केव्ही के 33 नए विद्युत उप केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही 33 केव्ही के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के साथ-साथ पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा जुलाई माह के अंत तक ग्वालियर जिले का कोई भी मजरा-टोला बगैर विद्युत लाईन व कनेक्शन के नहीं बचेगा। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सौभाग्य योजना के तहत जिले में शतप्रतिशत विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने क्रांतिकारी उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2003 में जहाँ मात्र 2900 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जो अब बढ़कर 18 हजार 364 मेगावाट हो गया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू हुई सौभाग्य योजना से हर गाँव, हर मजरा, हर मोहल्ला व हर घर रोशन करने का सपना पूरा हो रहा है। श्रीमती माया सिंह ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का आहवान किया कि पात्रता में आने वाले सभी जन संबल योजना में अपना पंजीयन जरूर कराएं। इस योजना से मात्र 200 रूपए प्रतिमाह पर बिजली तो मिलेगी ही, साथ ही शिक्षा, इलाज, अनुग्रह सहायता सहित अन्य सुविधाएं भी सरकार मुहैया करायेगी।

महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनायें बनाई हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने संबल योजना शुरू की है।

विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश का रूप ले रहा है।

मुख्यमंत्री के उदबोधन का हुआ सीधा प्रसारण
“ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व” के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रतलाम जिले के जावरा में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा अन्य चैनलों के माध्यम से हुआ। यहाँ फूलबाग मैदान में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगी बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री के उदबोधन पर कई बार ग्वालियर के हितग्राहियों ने न केवल तालियां बजाईं, बल्कि खड़े होकर उनका अभिवादन किया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिलाया गया संकल्प भी लिया।

इनकी रही मौजूदगी
फूलबाग मैदान में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, जीडीए अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री बज्जर सिंह गुर्जर, नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर, पूर्व विधायक श्री जवाहर सिंह रावत तथा सर्वश्री जयसिंह कुशवाह, वीरेन्द्र जैन, शरद गौतम, कमल माखीजानी, महेश उमरैया, बृजेन्द्र सिंह जादौन, कप्तान सिंह सहसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। साथ ही कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री डी पी अहिरवार व अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बिल माफी के प्रमाण-पत्र मिले तो खिल उठे चेहरे
बड़े-बड़े विद्युत बिलों की वजह से लम्बे अर्से से परेशान उपनगर श्रमिकों को जब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बिल माफी के प्रमाण-पत्र सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। श्रीमती माया सिंह ने प्रतीक स्वरूप लगभग दो दर्जन उपभोक्ताओं को बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। सभी हितग्राही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम के जयकारे लगाते हुए अपने घर लौटे।

Previous article15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पूर्व परंपराओं और गरिमामय पूर्वक मनाया जायेगा -संभागायुक्त श्री कियावत
Next articleमुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2018 का कार्ड गरीबों के कल्याण के लिए अमोल अस्त्र का काम करेगा