25 सालों से जारी मीठें पानी का इंतजार होगा अब समाप्त- विधायक काश्यप

0

ईपत्रकार.कॉम – रतलाम ।विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने वार्ड क्र. 12 के कस्तूरबा नगर से जुड़ी 7 कालोनियों में शनिवार रात मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत पाईप लाईन का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पानी का हर व्यक्ति के लिए महत्व होता है। रतलाम में पहले युआईडीएसएसएमटी योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन उससे जो क्षेत्र वंचित रह गए थे, उनके लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत 26 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई है। इस राशि से शहर के 165 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछेगी और नागरिकों को धोलावाड़ का पानी मिलेगा। उनका 25 सालों से जारी मीठें पानी का इंतजार समाप्त होगा।

श्री काश्यप ने रतलाम के विकास हेतु किए गए मेडिकल कॉलेज, नमकीन क्लस्टर, गोल्ड कॉम्प्लेक्स एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों के साथ-साथ कुपोषण मुक्ति के लिए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा संचालित अभियान पर प्रकाश डाला। महापौर डा. सुनीता यार्दे ने रतलाम में किए जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर घर को पानी देना नगर निगम की प्राथमिकता है। निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने कहा की चार सालों से रतलाम का जो विकास हुआ है, उससें यह शहर अग्रिम पंक्ति में शामिल होता दिख रहा है। विकास के लिए पानी की उपलब्धता जरूरी है। जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान ने कहा की शहरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है। पेयजल योजना के माध्यम से इसी दायित्व का निर्वाह हो रहा है। पार्षद पप्पु पुरोहित ने भी सम्बोधित किया। आरम्भ में क्ष्ोत्रीय पार्षद अरुण राव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि क्षेत्र की सात अविकसित कालोनियों को आज मीठा पानी मिलने जा रहा है। इसका श्रेय विधायक श्री काश्यप को जाता है। उन्होने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से रतलाम के पाइप लाइन विहिन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने के लिए 26 करोड स्वीकृत कराकर पुरे शहर को सौगात दी है।

इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, एमआइसी सदस्य प्रेम उपाध्याय, मनीषा शर्मा, सूरज जाट, ताराचंन्द पंचोनिया, पार्षद रणजीतसिंह परिहार, इन्दुबाला गोखरू, महेन्द्र सिंह चन्द्रावत, प्रहलाद पटेल, अनीता कटारा, सीमा टांक, सोना शर्मा, सलीम मेव, भाजपा झुग्गीं प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजिका अनीता कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि अशोक शर्मा, इक्का बेलूत मनोहर सोनी(राजु), मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, मनोज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राकेश परमार, अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर तोषावडा, आइटी सेल के करण वशिष्ट, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, अनिता पाहुजा, मीना टांक आदि मंचासीन रहे। अतिथियों ने वार्ड के मनीष नगर, सुभाष गृहनिर्माण समिति, विद्या विहार, सिद्धार्थ नगर, कस्तूरबा गृह निर्माण समिति, भगतसिंह कालोनी, एमबी नगर, तुलसी नगर में पेयजल योजना का शुभारम्भ किया। प्रारंभ में विधायक श्री काश्यप सहित अतिथियों ने भगवान श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा की पूजा अर्चना की, इस अवसर पर व्योम पुरोहित एवं प्रेरणा पुरोहित ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री काश्यप एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पं. नरेन्द्र जोशी ने किया तथा आभार रमेशचन्द्र गेहलोत ने माना।

Previous articleAirtel ने जियो की टक्कर में उतारा नया प्लान
Next articleइस विभाग में डिप्लोमाधारकों के लिए निकली है जॉब्स, जल्द करें अप्लाई