26 फरवरी को लॉन्च हो रहे Moto G5, G5 Plus!

0

सभी अफवाहों को विराम देते हुए लेनोवो के अधिकार वाले मोटो ने अपने नए स्मार्टफोन की रिलीस डेट 26 फरवरी तय कर दी है। माना जा रहा है कि Moto G5 और G5 Plus इस दिन रिलीस हो सकते हैं। बता दें कि बार्सुलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के लिए पहले ही 26 फरवरी की तारीख तय हो चुकी है। कहा जा रहा है कि मोटोरेला यहीं इन फोन्स को शोकेस करने जा रहा है।

इस ऑफिशल लॉन्च कार्यक्रम की घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि Moto G5 और Moto G5 plus से पर्दा उठने वाला है। ये मॉडल्स Moto G4 और Moto G4 plus से एक कदम आगे होंगे। हालांकि, फोन के फीचर्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकन माना जा रहा है कि Moto G5 plus 5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन से पावर्ड होगा। यह आपको 4 GB रैम व 16 GB और 32 GB के विकल्प के साथ मिलेगा।

कैमरालवर्स के लिए इसमें 16-megapixel रिअर व 5-megapixel सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी क्षमता 3,080 mAh की होगी।

अब बात Moto G5 की, तो इसके लिए अफवाहें हैं कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा, जो यूजर्स को थोड़ा निराश कर सकता है। वहीं, इसमें 16 GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता होगी व 13 megapixel रिअर कैमरा दिया गया है। कीमत का अंदाजा सिर्फ अभी Moto G5 plus के लिए ही लगाया गया है, जो कि 26,500 रुपये के करीब होगा।

Previous articleप्रदेश में 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी
Next articleऐसे लड़को को जल्दी पसंद करती है लड़कियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here