3 जुलाई तक चलेगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

0

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले ये सिर्फ दो दिन के लिए बुलाया गया था. लेकिन अब शुक्रवार यानी तीस जून और तीन जुलाई को भी विशेष सत्र के दौरान अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान याचिका समिति द्वारा नालों की साफ-सफाई को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट और गेस्ट टीचर्स को नियमित करने संबंधी मामले पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

खास बात यह है कि दिल्ली में बरसात से पहले सभी नालों की सफाई के लिए दिल्ली सरकार ने अपने ही लोक निर्माण विभाग और दिल्ली नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए थे ताकि इस बार जल भराव ना हो. लेकिन खुद सरकार के विधायक कह रहे हैं कि इन दोनों संस्थानों ने काम ठीक से नहीं किया है. इसलिए विधानसभा की पिटीशन समिति इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.

दिल्ली विधानसभा में पिटीशन कमेटी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पिटिशन कमेटी की रिपोर्ट को पेश कर सकते हैं. समिति जांच करने गई तो ज़्यादातर जगहों पर नालों के अंदर कूड़ा मिला और ऐसा नहीं लग रहा था कि वहां पर सफाई फिलहाल में हुई है. इसमें लोक निर्माण विभाग और नगर निगम हैं, जहां अनियमितता पाई गई थी.

वैसे लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन हैं, लेकिन विधानसभा की पिटीशन कमेटी रिपोर्ट में अधिकारियों को जवाबदेह बताया जाएगा. साथ ही गेस्ट टीचर्स को नियमित करने संबंधी मामले पर भी मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

Previous article7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, बढ़े हुए भत्‍तों को मिली मंजूरी
Next articleGST लागू होने के साथ ही सस्ती हो गईं ये चीजें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here