31 मार्च के बाद जियो से जुड़े रहेंगे 85 प्रतिशत ग्राहक

0

मार्च तक फ्री में कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की सुविधा दे रही रिलायंस जियो के लिए अच्‍छी खबर है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, जियो के 85 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों का कहना है कि वे कंपनी की मौजूदा ‘मुफ्त पेशकश’ समाप्त होने के बाद भी इसकी सेवाएं लेते रहेंगे।

यह सर्वेक्षण बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने किया है। बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की सभी कॉल और डेटा सेवाएं 31 मार्च 2017 तक फ्री हैं। विश्लेषक संजय मोकिम और कृष्ण बिनानी ने गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा, ‘जियो के 85 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों का कहना है कि मुफ्त पेशकश समाप्त होने के बाद भी वे सेवाओं का भुगतान करते हुए इससे जुड़े रहेंगे। यानी इतने लोग जियो के ग्राहक बने रहेंगे। दूसरी तरफ, 8 प्रतिशत अन्य ग्राहकों का कहना है कि अगर कंपनी वॉयस कॉल से जुड़ी दिक्कतें दूर कर लेती है तो वे भी इसकी सेवा लेते रहेंगे।’

बोफा-एमएल ने देश भर के 1000 से अधिक उपयोक्ताओं पर इस बारे में एक ऑनलाइन सर्वे किया था। इसके अनुसार, जियो का हाइस्पीड डेटा, उसकी सस्ती कॉल दरों से भी अधिक आकर्षक कारक बनता नजर आ रहा है। इसके मुताबिक, 60 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि वे जियो के इस्तेमाल के लिए नया फोन लेंगे।

Previous articleपरेशान हैं बुरी नजर से तो अपनाएं ये सरल उपाय
Next articleसैफ की तरफ पहला कदम मैंने बढ़ाया था : करीना कपूर खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here