4,100 mAh और 5 इंच HD स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Redmi 3

0

चीनी कंपनी शाओमी ने 4,100 mAh की बैट्री वाले स्मार्टफोन Redmi 3 लॉन्च किया है.  इस फोन की बॉडी मेटल की है जिसमें टेक्सचर फिनिश दिया गया है. इसके पुराने वर्जन Redmi 2 में 2,200 mAh की बैट्री दी गई थी. इस फोन की कीमत CNY 699 ( 7,000 रुपये) है.

Redmi 3 में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.5 GHz का (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर) सीपीयू के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

इससे पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi5 के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इसमें क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 लगा होगा जो 8 फरवरी को लॉन्च होगा. हालांकि CES2016 के दौरान क्वालकॉम ने अपना नया प्रोसेसर LeTV के स्मार्टफोन में देने का ऐलान किया है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाओमी Snapdragon 820 यूज करता है या नहीं.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 612 ऑक्टाकोर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • कनेक्टिविटी: LTE, 3G, Wi-Fi
  • बैट्री: 4,100 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड
Previous articleविदेशी मुद्रा भंडार चार महीने के निचले स्तर पर
Next articleमोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू खेल पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here