48MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor View 20

0

भारत में लॉन्च हो गया है Honor View 20. ये भारतीय मार्केट में पहला 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन है. जब यह चीन में लॉन्च किया गया तो यह अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन बन गया. इसके बाद सैमसंग ने लॉन्च किया. Honor Watch Magic और Honor Band 4 Running Edition भी लॉन्च किया गया है.

इस स्मार्टफोन की कीमत37999 रुपये से शुरू है. (6GB+128GB)

दूसरे वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है (8GB+256GB)

इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो इसमें – ऑल व्यू डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा, इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और लिंक टर्बो फीचर. लॉन्च के दौरान कंपनी ने 3D कैमरे के बारे में काफी बातें की हैं. थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें एक 3डी कैमरा है जिसे ToF भी कह सकते हैं. इससे गेमिंग कर सकते हैं और रियल लाइफ एक्सपीरिएंस मिलता है.

फोटॉग्रफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च के दौरान OnePlus 6T के साथ भी कंपेयर किया है. कंपनी का क्लेम है कि इसमें दुनिया की पहला 7 नैनोमीटर चिपसेट टेक्नॉलजी दी गई है जो इसे फास्ट बनाती है.

लिंक टर्बो फीचर के तहत Honor View 20 यूजर के यूसेज और नेटवर्क कंडीशन को एनालाइड करेगा और वाईफाई से 4G में स्विच होगा. कुल मिला कर ये है कि इसे जहां ज्यादा स्पीड मिलेगी ये खुद स्विच होगा. 4G से वाईफाई या वाईफाई से 4G.

कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन के कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग पावर है. कैमरे के लिए Honor View 20 में SONY IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.

Honor View 20 में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर Kirin 980 दिया गया है. इस स्मार्टफोन के टॉप मॉडल में 8GB रैम है. डिस्प्ले के उपर कॉर्नर में छोटा कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा एम्बेड किया गया है. ये कैमरा 25 मेगापिक्सल का है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इसमें पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी भी दी है. एक लेंस 48 मेगापिक्सल का है और Sony IMX586 सेंसर है. दूसरे लेंस के तौर पर इसमें ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन के रियर पैनल पर दिया गया है.

डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है और ये V शेप्ड का नजर आता है. कंपनी ने इवेंट के दौरान कहा है कि फोन के रियर पैनल पर दिखने वाले V शेप के लिए कंपनी ने कड़ी मेहनत की है. कंपनी का क्लेम है कि ये स्मार्टफोन 1.5 दिन का बैकअप देता है.

इस स्मार्टफोन में NINE Liquid Cooling टेक दिया गया है, ताकि हेवी यूसेज में ये स्मार्टफोन हीट न करे. इसके अलावा इसमें ट्रिपल एंटेना दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें जीपीयू टर्बो दिया गया है, ताकि हेवी गेमिंग में कोई लैग न हो और फोन हैंग न हो.

इस इवेंट में कंपनी ने Honor Watch Magic और बैंड भी लॉन्च किया है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन की है. यह वॉटर रेजिस्टेंट है. कंपनी ने दावा किया है कि किसी भी स्मार्ट वॉच से ज्यादा बैटरी बैकअप देती है

Previous articleपूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन, स्वाइन फ्लू से थे पीड़ित
Next articleफिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ पर राज्य सरकार नहीं लगाएगी GST: CM योगी