5.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy C7

0

सैमसंग गैलेक्सी C सीरीज के नए स्मार्टफोन आने शुरू हो गए हैं. कंपनी चीन में इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन Galaxy C5 के बाद Galaxy C7 पेश किया गया है. Galaxy C5 के मुकाबले इसकी स्क्रीन बड़ी है.

5.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साओथ 4GB रैम दिया गया है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और C5 की तरह इसमें भी हाईब्रिड डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.

इसका भी कैमरा सेटअप C5 जैसा ही है. रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरे में बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है.

इसके भी दो मेमोरी वैरिएंट होंगे, एक में 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी और दूसरे में 64GB की मेमोरी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128GB तक किया जा सकेगा. यानी आप सिम के स्लॉट में ही मेमोरी कार्ड लगा सकेंगे.

इसकी बैट्री 3,300mAh की है जो Galaxy C5 के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट सहित एनएफसी, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एजीपीएस शामिल हैं.

सैमसंग के दूसरे हाई एंड स्मार्टफोन की तरह ही इसके भी होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है. इसके चार कलर वैरिएंट हैं- गोल्ड, पिंक गोल्ड, सिल्वर और ग्रे.

जाहिर है इसका प्रोसेसर, बैट्री और स्क्रीन साइज ज्यादा है तो कीमत भी C5 के मुकाबले ज्यादा होगी. इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 26,600रुपये) और 64GB वाला वैरिएंट 2,799 युआन (लगभग 28,600 रुपये) में मिलेगा.

Previous articleलंदन में हुई नेहरा के दायें घुटने की सर्जरी
Next articleनवाज शरीफ की ओपन-हार्ट सर्जरी से पहले पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here