6000 करोड़ की लागत से सेमीकन्डक्टर फेब्रीकेशन इकाई स्थापित होगी

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ क्रिकेट सेमी कन्डक्टर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लाउ हटर ने भेंट की। प्रदेश में कंपनी द्वारा 6000 करोड़ रूपये की लागत से सेमीकन्डक्टर फेब्रीकेशन इकाई की स्थापना की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परियोजना को पूरा सहयोग दिया जायेगा। श्री हटर ने मुख्यमंत्री को कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और निर्माण के क्षेत्र में विदेशी निवेशकों के साथ चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि वे भारतीय निवेशकों में भी इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाएँ तलाश रहे हैं।

प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक फेब प्लांट की स्थापना के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और निर्माण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा केन्द्र बन जायेगा। प्रदेश में ही अत्याधुनिक तकनीकी से माइक्रो चिप बनने लगेगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगने वाली माइक्रो चिप आयात नहीं करना पड़ेगी। इससे विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैस और श्री एस.के. मिश्रा भी मौजूद थे।

 

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री संगमा के निधन पर शोक व्यक्त
Next articleपाकिस्तानी टीम से बोले वीरभद्र- टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दे पाएंगे सुरक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here