8 अगस्त को Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन होगा लॉन्च

0

सैमसंग अपनी नोट सीरीज़ में नया फैबलेट गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने 23 अगस्त को आयोजित होने वाले अनपैक्ड लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में भी गैलेक्सी नोट 8 के लॉन्च के लिए इसी तारीख़ का पता चला था। लेकिन अब दक्षिण कोरियाई ने लॉन्च की पुष्टि कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अपने लॉन्च टीज़र में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन टैगलाइन “Do bigger things” का इस्तेमाल किया है। इससे मौज़ूदा फ्लैगशिप की तुलना में ज़्यादा बड़े डिस्प्ले और ज़्यादा फ़ीचर होने के संकेत मिलते हैं।

सैमसंग मोबाइल ने गुरुवार को ट्वीट कर एक इनवाइट तस्वीर साझा की। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की तरह ही एक इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन की आउटलाइन को दिखाया है। गौर करने वाली बात है कि, सिग्नेचर एस पेन को इनवाइट में दिए गए आउटलाइन के साथ देखा जा सकता है। और इससे सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च किए जाने की पुष्टि होती है। सैमसंग ने अपने ट्वीट में कहा,”Find out what it means to do bigger things on 08.23.2017।

जैसा कि हमने बताया “bigger things” से कंपनी का मतलब मौज़ूदा फ्लैगशिप से ज़्यादा फ़ीचर देने का है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में, गैलेक्सी एस8 में दिए गए 6.2 इंच डिस्प्ले से थोड़ा बड़ा 6.3 इंच डिस्प्ले दिए जाने का खुलासा हुआ है।

याद दिला दें कि, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में एक स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर (बाज़ार के हिसाब से) दिया जा सकता है। इस स्मार्टपोन में 6 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। गैलेक्सी नोट 8 में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर और इंडिपेंडेट ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। स्मार्टफोन में एक हॉरीज़ॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप होगा, जो फिंगरप्रिंट सेंसर और एलईडी फ्लैश व बीच में दिए गए हार्ट रेट मॉनिटर से अलग रहेगा। ख़बरें हैं कि फोन में एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 3300 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन के डिज़ाइन के बारे में पहले कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। गैलेक्सी नोट 7 में गर्म होने और फटने की कई शिकायतें आईं थीं। जिसकी, हाल ही में कोरिया में गैलेक्सी नोट फैन एडिशन के साथ वापसी हुई।

Previous articleअपनी बायोपिक में रणवीर या रणबीर को देखना चाहते हैं शत्रुघ्‍न
Next articleराष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले लद्दाख जा सकते हैं रामनाथ कोविंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here