पीएम मोदी की चीन को चेतावनी- देश के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

0

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम उकसाने पर उचित जवाब देना जानते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख में मारते-मारते शहीद हुए भारत के वीर जवान। भारत कभी अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि हमने हमेशा ही प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं। लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है।

Previous article16 जून 2020 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article25 जून को भारत में लॉन्च होंगे Realme X3, X3 SuperZoom