वास्तु के अनुसार शादीशुदा जोड़े को पहले साल में नहीं करने चाहिए ये काम

0

हिन्दू समाज में विवाह को न केवल शारीरिक अथवा सामाजिक संबंध माना जाता है बल्कि आध्यात्मिक साधना का भी रूप माना गया है। आप भी विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं तो शादी के दिन से लेकर प्रथम वर्षगांठ तक कुछ ऐसे काम हैं जो भूलकर भी नहीं करने चाह‌िए। ऐसा करने से आपका सारा जीवन प्रेम, सुख, वैभव व शांति से व्यतित होगा।

  • भगवान श‌िव से संबंध‌ित किसी भी तीर्थस्‍थल पर एक वर्ष तक न जाएं। शास्त्र कहते हैं भोले बाबा वैरागी और मतंग देवता हैं।
  • यदि नवविवाहित श‌िव मंद‌िर जाते हैं और इस दौरान उन्हें माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हो जाता है। ऐसे में उनकी होने वाली संतान वैरागी और दुन‌ियादारी से विमुख हो सकती है।
  • पुरूष श‌िव मंद‌िर जाकर श‌िवल‌िंग के दर्शन, पूजन और अभिषेक कर सकते हैं। महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। महिलाओं को देवी पार्वती का पूजन करना चाहिए।
Previous articleक्या आप जानते खाने के साथ ऊपर से नमक लेना हो सकता है आपकी सेहत के लिये खतरनाक
Next articleरजनीकांत के घर पर बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप, मामला दर्ज