कैसे पता लगायें की पति बेवफ़ा तो नहीं !

0

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है और अगर आपके और पार्टनर के बीच बेइंतहा प्यार है तो किसी तीसरे के आपके रिश्ते में आने की कोेई गुंजाइश नही रहती और लाइफ हंसते-खेेलते कब निकल जाती है पता नहीं चलता लेकिन अगर दोनो में से कोई एक भी इस प्यारे से रिश्ते को धोखा दे रहा हो तो पूरा परिवार बिखर कर रह जाता है। आप भी अगर इस तरह की परेशानी से गुजर रही है तो कुछ बातों पर गौर करके पता लगा सकती हैं कि आपका सनम कही आपको धोखा तो नही दे रहा।

1.ज्यादा वर्कआउट करना

आपके पति अगर अचानक ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देने और जिम में ज्यादा समय बिताने लगे तो हो सकता है कि वो किसी को आकर्षित करने के लिए ऐसे कर रहें हो।

2.अॉफिस से पत्नी को दूर रखना

यह बात सच है कि ज्यादातर लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ से परिवार को दूर रखना चाहते हैं लेकिन अगर आप पहले उनके अॉफिस के लोगों से मिलते थे और अब वो आपको दूर रखने की कोशिश कर रहें हैं तो हो सकता है कि अॉफिस में आपके पति का कोई चक्कर चल रहा है।

3.छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करना

बिना बात के अगर आपका पार्टनर गुस्सा करने लगे तो समझ लीजिए की वो बदल रहें हैं।

4.प्यार में दिखावा

आपके पति आपको पहले बहुत प्यार करते थे और अब आपकी हर बात को काटने लगे हैं तो हो सकता है कि वो किसी और के प्यार में डूब चुके हैं।

5.नजर चुराकर करें बात

आपसे प्यार के वादे करने वाला आपका पार्टनर अचानक से नजरे मिलाने से कतराने लगे तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपसे कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है।

6.बहाने बनाना

अॉफिस से घर आने पर भी वो आपसे बात करने की बजाए रोज ही अकेले में बैठना चाहे तो इसे नजरअंदाज न करें।

7.लंबे समय तक शहर से दूर रहना

आपके पति बिजनेस का बहाना लगाकर अगर कई-कई दिनों तक शहर से दूर रहें तो हो सकता है उन्होने कोई नई पार्टनर चुन ली हो, जहां आपको वो साथ नहीं ले जाना चाहते हो।

8.रोमांस में कमी

आपके और पति के बीच अचानक ही रोमांस में कमी आई है तो चुप रहने से बेहतर है कि आप उनसे बात करें और कारण जानने की कोशिश करें।

9.अपनी पर्सनैलिटी पर ज्यादा ध्यान देना

अगर आपका पार्टनर अपनी पर्सनैलिटी को निखारने के लिए पहले से ज्यादा सजने संवरने लगे तो उन पर नज़र रखना शुरू कर दें।

10.मोबाइल को ज्यादा तबज्जो देना

पति-पत्नी के रिश्ते में छुुपाने जैसी कोई भी बात नहीं होनी चाहिए लेकिन फिर भी अगर पति आपसे फोन छुपाने लगे या फिर लॉक लगाने लगे तो इसका मतलब कुछ गलत हो रहा है।

अगर आप भी इन सब बातों से परेशान हैं तो उन पर नजर रख कर और आपस में बात करके परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है।

Previous articleअमेरिका लगा सकता है रूस पर नए प्रतिबंध
Next article30 जून तक जमा करा सकते हैं NRI पुराने नोट – RBI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here