भारत का पहला एयर प्यूरीफायर वाला सीलिंग फैन हैवेल्स ने किया लॉन्च

0

भारत की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी हैवेल्स ने देश के पहली 3-स्टेज एयर प्यूरिफायर वाले सीलिंग फैन को लॉन्च कर दिया है। यह पंखा न केवल हवा देता है बल्कि उसे साफ भी करता है। स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन की कीमत 15,000 रुपए है। इसकी खासियत है कि यह पंखा PM 2.5 और PM 10 प्रदूषकों का VOC फिल्ट्रेशन कर सकता है और लगभग 130 cu. m/hr की क्लीन एयर डिलिवरी रेट से हवा प्रदान करता है। इस पंखे में रिमोट कंट्रोल की भी सपोर्ट मौजूद है यानी आप रिमोट के जरिए पंखे की लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं इसके अलावा इसमें LED एयर प्योरिफाई इंडिकेटर भी दिया गया है। इस पंखे के ब्लेड एयरोडायनमिक रखे गए हैं और यह कोई आवाज नहीं करते हैं।

स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन के अलावा हैवेल्स ने फैनमेट नाम से एक खास फैन भी लॉन्च किया है। इसे आप आराम से कहीं भी रख कर इस्तेमाल में ला सकते हैं। इस पंखे में कार्बन फिल्टर्स दिए गए हैं जो दुर्गंध को खत्म करते हैं और हवा को शुद्ध करते हैं। इसे एक बार चार्ज कर आप 3 घंटे तक इस्तेमाल में ला सकते हैं और आप यूएसबी केबल या मोबाइल चार्जर द्वारा भी इसे चार्ज कर सकते हैं। टचपैड से कंट्रोल होने वाले इस प्रोडक्ट की कीमत करीब 2,000 रुपए है।

Previous articleकोरोना काल में भाजपा ने प्रदेश का नेतृत्व संभाला और अनेक उपलब्धियां हासिल की – श्री काश्यप
Next articleबच्‍चे का नामकरण करने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here