हार के बाद चेल्सी के कोच ने कहा, टीम में सुधार की जरूरत

0

एफए कप फाइनल में आर्सेनल से हार के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के कोच एंटोनियो कोंटे ने कहा कि अगले सत्र के लिए टीम में सुधार की जरूरत है।

शनिवार रात खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में आर्सेनल ने मौजूदा ईपीएल चैंपियन चेल्सी को 2-1 से मात देकर जीत हासिल की।

कोंटे ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि हम इस सत्र का सही आंकलन करें। इस सत्र को समझना बेहद जरूरी है। हमें अगले सीजन पर अधिक ध्यान देने और टीम में सुधार करने की भी जरूरत है।’

कोंटे ने कहा, ‘अंतिम परिणाम निराशाजनक था, लेकिन ऐसा होता है। टीम पर काफी दबाव था। हमें अब आगे देखने और एक नई शुरुआत करने की जरूरत है।’ इसी के साथ आर्सेनल मैनचेस्टर युनाइटेड (12 खिताब) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीतने वाली टीम बन गई। साथ ही आर्सेनल ने चार साल में तीसरी बार एफए कप का फाइनल जीतने में सफलता हासिल की।

Previous articleमोदी फेस्ट के विरोध में AAP ने दी ‘महंगाई में डूबी दाल’ की दावत
Next article‘बाबरी विध्वंस’ के बाद रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे CM हैं योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here