स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने के प्रयास किये जायेगे – स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिहं

0

श्योपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिहं ने आज जिला चिकित्सालय श्योपुर में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का आगाज करते हुए कहा कि जिन जिलो में टीकाकरण का प्रतिशत कम है उन जिलो को सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में शामिल किया गया है। कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत 5 वर्ष तक के बच्चो को 7 बार में 8 प्रकार की वैक्सीन लगाई जायेगी जिससे बच्चो का 9 प्रकार की जानलेवा बीमारियो से बचाव होगा। इस अवसर पर उन्होने 4 करोड 73 लाख 84 हजार रूपये के 6 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, विधायक श्री दुर्गालाल विजय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिहं सिसौदिया, जिला गौ-पालन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री कैलाश नारायण गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री सतीश समाधिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमति मिथिलेश तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरण बैरवा, कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिहं, डीएफओ श्री सीएस निनामा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग, संचालक स्वास्थ्य डॉ. केएल साहू, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. एके दीक्षित आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिहं ने कहा कि श्योपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ की लगातार बढोत्तरी की जा रही है। जिला चिकित्सालय को 100 बिस्तर से 200 बिस्तर किया गया है तथा नये उपस्वास्थ्य केंद्र खोले गये है। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्युदर शून्य करना है। इसीक्रम में टीकाकरण अभियान चलाये जा रहे है, उन्होने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 08 अक्टुबर से 18 अक्टुबर तक आयोजित होगा जो नवम्बर दिसम्बर एवं जनवरी 2018 तक जारी रहेगा।

विधायक श्री दुर्गालाल विजय ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री श्री सिहं द्वारा श्योपुर जिले से की जा रही है। जिसके माध्यम से जिले में जीरो से 05 वर्ष तक के बच्चो को शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तो अभियान के तहत कार्य करेगे ही उन्होने मौजूद जनप्रतिनिधियो से अपील की कि अपने अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर बच्चो के टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें।

कलेक्टर श्री सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलो के साथ श्योपुर में कार्यक्रम की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिहं द्वारा की जा रही है यह हमारा दायित्व है कि कार्यक्रम को शत प्रतिशत टीकाकरण करके सफल बनाये। उन्होने बताया कि जिले में 0 से 2 वर्ष तक आयु के 33 हजार 320 बच्चो का हैंड काउन्ट सर्वे किया गया है तथा 119015 घरो का सर्वे किया गया है। टीकाकरण के लिए 11 हजार 406 गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई है। कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से छूट गये 4 हजार 257 बच्चो का टीकाकरण भी किया जायेगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिहं द्वारा सिद्धार्थ पुत्र धनजीत बैरवा किलगावडी, पूर्ति पुत्री मुकेश बैरवा किलगावडी, देवाशं पुत्र विश्वराज बैरवा किलगावडी, सिमरन पुत्री बृजमोहन माहौर नगदी, आयुष पुत्र रामअवतार बैरवा नगदी, शिवा पुत्र विनोद बगवाज तथा शिवा पुत्र रामदयाल निवासी बगवाज को पोलियो ड्राप्स पिलाकर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके अलावा टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिहं द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के प्रचार रथो को हरी झडी दिखाकर जन जागरण के लिए रवाना किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिहं द्वारा 95 लाख की लागत से निर्मित आदिवासी कन्या आश्रम शाला भीमलत का लोकार्पण तथा हाई स्कूल सारसिल्ला लागत 1 करोड रूपये, विधुत उपकेंद्र अलापुरा लागत 136.38 लाख, विधुत उपकेन्द्र पहाडली लागत 122.46 लाख, ग्राम बगवाज में सीसी रोड लागत 05 लाख तथा ग्राम ढेगदा में कन्या छात्रावास परिसर की बाउड्रीवाल निर्माण लागत 15 लाख रूपये का शिलान्यास किया गया।

Previous articleउत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड UTDB Jobs
Next articleशिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं से लगभग 35 लाख रूपये के लाभ वितरण किये गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here