सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/ भड़काऊ मैसेज करने पर होगी कानूनी कार्रवाई : एसपी

0

श्योपुर  – (ईपत्रकार.कॉम) |सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज पोस्ट डालने पर संबंधित व्यक्ति या लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपत्तिजनक/ भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की दिशा में पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कराए जावेंगे। इस दिशा में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सएप आदि पर भडकाऊ या आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर पहले से ही पाबंदी हैं। इस विषय पर अब और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। पुलिस अब सोशल मीडिया के विभिन्न उपक्रमों पर न सिर्फ निगरानी रखेगी, बल्कि भडकाऊ और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित मैसेज या सूचना पर सीधे संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करेगी।

एसपी श्री सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भडकाऊ या आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड या शेयर ना करें। यदि उन्हें ऐसा कोई मैसेज प्राप्त होता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। फेसबुक, वाट्सएप आदि पर भडकाऊ या आपत्तिजनक मैसेज करने, फॉरवर्ड करने वाले ग्रुप एडमिन के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया, वाट्सएप पर आपत्तिजनक या भडकाऊ मैसेज करने या फॉरवर्ड करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

Previous articleहर जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जायेगा खाद्यान्न – मंत्री श्री तोमर
Next articleशिक्षा की गुणवत्ता में सुधार राज्य शासन की प्राथमिकता – जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा