कैमरून के मार्केट में चार सुसाइड ब्लास्ट, कम से कम 29 लोगों की मौत

0

नाइजीरिया के बोको हराम इस्लामी समूह द्वारा अक्सर निशाना बनाए जाने वाले उत्तरी कैमरून में सोमवार को एक बाजार में सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई.

एक पुलिस सूत्र ने अनाम रहने की शर्त पर बताया, ‘प्रारंभिक तौर पर मरने वालों की संख्या 29 है और लगभग 30 लोग घायल हो गए हैं.’ सूत्र ने इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी कि मरने वालों में हमलावर शामिल हैं या नहीं और हमले तीन या चार हुए हैं.

चार सुसाइड ब्लास्ट
अफ्रीकी देश कैमरून के उत्तरी इलाके में सोमवार को चार सुसाइड ब्लास्ट हुए. लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के बोडो कस्बे में एक मार्केट को निशाना बनाया गया. बोडो सेंट्रल मार्केट में दो सुसाइड बॉम्बर ने हमला किया. वहीं, शहर के मेन एंट्रेन्स और एग्जिट प्वॉइंट्स पर बाकी हमलावरों ने ब्लास्ट किए. 13 जनवरी को मस्जिद पर भी हमला हुआ था.

बोको हराम पर शक
दिसंबर में बोडो इलाके में ही दो फिदायीन महिलाओं ने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बोको हराम ने 2015 से नाइजीरिया से लगे देशों कैमरून, चाड और नाइजर में हमले तेज कर दिए हैं.

Previous articleपूजा से पहले गोबर से पूजन स्थान को पवित्र क्यों करना चाहिए?
Next articleमध्यप्रदेश सबसे तेज गति से बढ़ता राज्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here