…इसलिए थम जाएगी बिग बेन की टिकटिक!

0

लंदन की मशहूर बिग बेन जल्द ही कुछ समय के लिए थमने जा रही है. पिछले 157 सालों में लंदन पहचान बन चुकी बिग बेन की टिकटिक रुक जाएगी. जी हां, इस बड़ी सी घड़ी की सुईयां कुछ घंटों, दिनों, हफ्तों या महीनों के लिए नहीं बल्कि पूरे तीन सालों के रुकने जा रही है.

दरअसल इस घंटे की काफी सालों के बाद मरम्मत की जानी है और इस मरम्मत में तीन साल का वक्त लगेगा. इसपर 29 मिलियन पाउंड या कहें कि करीब 42 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा. मरम्मत का काम अगले साल शुरू होगा.

दरअसल पिछली बार 30 साल पहले बिग बेन की मरम्मत की गई थी. उसके बाद से इस घंटे की किसी तरह की मरम्मत नहीं की गई लेकिन अगले साल से होने जा रही मरम्मत अब तक की सबड़े बड़ी मरम्मत मानी जा रही है. कुछ समय से इसमें पड़ रही दरारों के बाद इसकी मरम्मत की जरूरत महसूस होने लगी थी.

बिग बेन 315 फुट ऊंचे एलिजाबेथ टावर के ऊपर बना है.

Previous articleमेथी के बीजों का काढ़ा बहुत लाभदायक है
Next articleमाल्या का UK छोड़ने का मूड नहीं, कहा- मेरी गिरफ्तारी से पैसे नहीं मिलने वाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here