मेरी बच्ची को दूसरे संभालें इसलिए उसे जन्म नहीं दिया: ऐश्वर्या राय

0

कामकाजी मम्मी के लिए हमेशा से उनके बच्चे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहते हैं. अक्सर कामकाजी मम्मियों को बच्चों को या तो डे केयर सेंटर में रखना पड़ता है या दूसरों के सहारे छोड़कर आना पड़ता है. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन इस जिम्मेदारी को बूखबी निभा रही हैं.

वे अपने काम की जिम्मेदारियों को समझती हैं इसलिए अराध्या और काम के बीच बैलेंस बनाकर चलती हैं. टीवी शो में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मां बनने के बाद के अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि अगर मुझे शूट के लिए भी जाना है तो मैं पहले यह पक्का कर लेती हूं कि अराध्या स्कूल के लिए तैयार हो जाए और सेट पर जाने से पहले उसे स्कूल छोड़ दूं.

मैं सारा प्लान उसी के मुताबिक बनाती हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिन भी लोगों के साथ मैंने काम किया वह बहुत ही मदद करने वाले हैं. मैं मां बनी और उसका भरपूर आनंद भी ले रही हूं. मैं अपने काम को किसी और पर क्यों डालूं?

मैंने अपनी बच्ची को इसलिए जन्म नहीं दिया है कि उसे दूसरे लोग संभालें. बतौर मां मैं अपने जीवन के हर पल का भरपूर आनंद ले रही हूं. बता दें कि ऐश्वर्या की फिल्म ‘सरबजीत’ 20 मई को रिलीज हो रही है.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने दसवीं में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएँ
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित स्थल नार्थ टी.टी.नगर का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here