महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि आज, PM ने दी श्रद्धांजलि

0

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 69वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पीएम मोदी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सुबह 9.45 बजे राजघाट पर शुरु हुआ। इसके साथ ही देशभर में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रख कर बापू और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में हुआ था।

इसके साथ ही खादी ग्रामाद्योग ने गांधीजी के खादी को बढ़ावा देने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एनडीएमसी के साथ मिलकर कनॉट प्लेस में विशालकाय चरखा स्थापित किया है। खादी से जुड़ी यादें ताजा करने के लिए संग्रहालय भी बनाया है।
चरखे व संग्रहालय का उनकी पुण्यतिथि (30 जनवरी) के अवसर पर संभवत: प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। चरखे के पास बापू की पहचान रहे तीन बंदर भी स्थापित किए जा रहे हैं। संग्रहालय में वर्षों पुराने करीब 100 चरखे रखे जाएंगे। चरखा स्थापित करने और संग्रहालय बनाने का काम पूरा हो गया है।

Previous articleऐसा देश जहाँ शादीशुदा औरतें बनाती हैं 7 अजनबियों से संबंध
Next articleअमेरिका की सख्ती से सहमा पाक, आतंकी हाफिज सईद को किया नजरबंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here