ग्राम लसुल्ड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर 47 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

0

आगर-मालवा  – ईपत्रकार.कॉम |ग्राम लसुल्ड़ी में बुखार से पीड़ित मरीजों की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.बारिया के निर्देशानुसार आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविन्द विश्नार, जिला मलेरिया अधिकारी आर.सी.ईरवार तथा दीनदयाल चलित अस्पताल के चिकित्सकीय दल ने ग्राम में शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण शिविर में सामान्य बुखार एवं सर्दी-खांसी के कुल 47 मरीज की ओपीडी हुई। जिनका उपचार कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है।

जिला मलेरिया अधिकारी आर.सी.ईरवार ने एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से गांव के सभी घरों में क्लोरीन टेबलेट एवं ओआरएस के पैकेट वितरित करवाएं। साथ ही 50 घरों में फीवर का सर्वे किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विश्नार एवं मलेरिया अधिकारी ईरवार ने गांव के 50 घरों में लार्वा का सर्वे किया तथा ग्रामीणों को घर के आसपास साफ-सफाई रखने, पानी की टंकियों में ज्यादा दिन का पानी एकत्रित न रहने देने आदि की समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने पेयजल स्त्रोतों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर दीनदयाल चलित अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश पाटीदार एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षक भगवान सिंह ढगवाल उपस्थित थे।

Previous articleएकात्म यात्रा के जिले में प्रवेश पर होगा भव्य स्वागत
Next articleएक क्लिक में पढ़े 12 जनवरी 2018 की बड़ी और चर्चित खबरें