सेलकॉन ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सेलकॉन यूनिक के नाम से लांच किया

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेलकॉन ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सेलकॉन यूनिक के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। इस फोन में मेटल बॉडी और फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारेें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल्स है। इसमें 3 जीबी रैम और 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम वाला सेलकॉन यूनिक एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

Previous article16 फरवरी 2018 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleचीन को एशियाई देशों पर धौंस नहीं जमाने देंगे-अमेरिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here