भोपाल में विकसित होगा राज्य मीडिया सेंटर : मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकार कल्याण के संबंध में प्रभावी तथा व्यवहारिक नीति निर्धारण के लिए पत्रकारों की समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति पत्रकारों के लिए आचार संहिता भी विकसित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य मीडिया सेंटर विकसित करने पर भी सहमति दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री सत्येन्द्र खरे उपस्थित थे।

राज्य शासन द्वारा श्री सुनील तिवारी तथा श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को सम्मान निधि स्वीकृत करने पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना तथा उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को बरगद का पौधा भी भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार श्री सुनील तिवारी तथा श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ गंभीर बीमार हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर दोनों पत्रकारों को सम्मान निधि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया, श्री दिनेश गुप्ता, श्री मृगेंद्र सिंह, श्री प्रकाश भटनागर, श्री नितेन्द्र शर्मा, श्री राकेश अग्निहोत्री, श्री प्रवीण दुबे, श्री प्रभु पटेरिया, श्री राजीव सोनी, श्री ऋषि पांडे, श्री सुधीर दंडोतिया, श्री राघवेंद्र सिंह और श्री सुनील श्रीवास्तव आदि ने भेंट की।

Previous articleकोरोना की शुरुआत के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा, कल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे बांग्लादेश
Next articleमहाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, उद्धव बोले- कोरोना नियमों का पालन सख्ती से पालन हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here