Air asia की नई पहल, 50,000 डॉक्टरों को देगी फ्री में उड़ान भरने का मौका

0

सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने कोरोना के मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे डॉक्टरों को सम्मान देने का नायाब तरीका निकाला है। कंपनी ने 50,000 ऐसे एयरएशिया रेड पास जारी किये हैं, जिसका लाभ देशभर के डॉक्टर्स उठा सकता है।

एयरलाइन ने बताया कि वह अपने घरेलू क्षेत्रों में डॉक्टरों को राष्ट्र के समर्थन में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए आभार जताने के तौर पर उड़ानों में 50,000 मुफ्त सीटें देगी। दरअसल AirAsia अपने छठे वर्षगांठ की खुशाी के मौके पर यह योजना लेकर आई है।

इस पहल का लाभ उठाने के लिए डॉक्टर अपने सम्पर्क से जुड़े डिटेल, यात्रा के ब्योरे (यात्रा की तारीख एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच की होनी चाहिए), अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पहचान पत्र एयरलाइन की वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं। इस छूट को प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून है।

Previous articleपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी हुए कोरोना संक्रमित
Next articleऊंगली पर लार लगने जैसी आदत से छुटकारा पाना तेज गेंदबाजों के लिए होगी चुनौती: गिलेस्पी