Airtel और idea के बाद अब Vodafone ने भी कम कीं इंटरनेट की कीमत

0

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में डेटा वॉर शुरू है. माना जा रहा है कि रिलायंस जियो के सस्ते 4G मोबाइल इंटरनेट की वजह से दुसरी कंपनियों पर भी दाम करने का दबाव बढ़ रहा है.

एयरटेल और आईडिया के बाद अब वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट के दामों में कटौती की है. कंपनी नए प्रोमशनल ऑफर्स दे रही है जिसमें पहले की कीमत पर 67 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा. इसके तहत 2G, 3G और 4G मोबाइल इंटरनेट के टैरिफ शामिल हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘3GB 3G/4G डेटा के 650 रुपये के मंथली डेटा पैक में अब 5GB तक डेटा दिया जाएगा’

इसके अलावा 449 रुपये वाले 3G/4G पैक में 50 फीसदी ज्यादा डेटा टैरिफ मिलेगा. पहले इतने पैसे में 2GB डेटा मिलता था और अब 3GB मिलेगा. साथ ही 999 रुपये के 3G/4G पैक 50 फीसदी ज्यादा यानी 10GB तक का डेटा मिलेगा.

कंपनी का मानना है कि इस नए ऑफर्स की वजह से उन कस्टमर्स को फायदा होगा जो पहली बार मोबाइल इंटरनेट यूज कर रहे हैं. सस्ते होने की वजह से उन्हें इंटरनेट चलाने में आसानी होगी.

छोटे पैक्स पर भी मिलेंगे ऑफर्स
5 दिन की वैलिडिटी वाला 39 रुपये के 2G पैक में अब 225MB डेटा मिलेगा. पहले यह 160MB था, यानी इसमें 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा 1 दिन वाले 3G/4G पैक में अब 50MB डेटा मिलेगा जबकि पहले सिर्फ 30MB ही था. इसमें 67 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

कंपनी के मुताबिक कीमत अलग अलग सर्कल में बदले जा सकते हैं.

Previous articleदस्त के दौरान इन चीजों को खाना रहेगा फायदेमंद
Next articleमुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मार्गदर्शिका का विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here