HP ने भारत में लॉन्च किया सबसे पतला लैपटॉप Spectre 13, कीमत 1,19,990 रुपये

0

अमेरिकी टेक दिग्गज HP ने भारत में अपना हाई एंड लैपटॉप Spectre 13 लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. यह 10.4mm पतला है, और इसकी स्क्रीन 13.3 इंच की है. आपको बता दें कि यह 12 इंच के मैकबुक और 13 इंच के मैकबुक एयर से भी पतला है.

इस लैपटॉप पर कंपनी ने एक अपना मोडिफाइड लोगो लगाया है जिसे खास इसके लिए ही बनाया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपये है और इसकी बिक्री 25 जून से शुरू होगी.

स्पेसिफिकेशन
Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप के बेसिक वैरिएंट में 13.3 इच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 256GB की मेमोरी दी गई है. इसमें इंटेल का 6th जेनेरेशन प्रोसेसर i5 और i7 के ऑप्शन मौजूद होंगे.

इसके अलावा इसके बेहतर वेंट के लिए इसमें दो पावरफुल फैन लगाए गए हैं. इसमें 3 USB Type C पोर्ट दिए गए हैं और इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है.

कंपनी के मुताबिक इसमें 4-सेल की 38Whr Li-ion बैटरी लगी है जिसे एक बार चार्ज करके 9.5 घंटे तक चलाया जा सकता है. बेहतरीन साउंड के लिए इसमें दो पावरफुल स्पीकर्स लगाए गए हैं.

डिजाइन
इसके लुक की बात करें तो इस लैपटॉप में एल्यूमिनियम काज्यादा यूज किया गया है . इसका बॉट कार्बन फाइबर का बना जिसकी वजह से यह काफी हल्का भी है. फोल्ड करने के लिए इसमें पिस्टन हिंज लगा है.

इसे हल्का बनाने के लिए इसकी बॉडी को कार्बन फाइबर का बनाया गया है और इसमें कॉपर कलर्ड स्पाइन दिया गय है. इसके कीबोर्ड में लाइट लगी है जिसकी वजह से इसमें अंधेरे में काम किया जा सकेगा.

Previous articleमां लक्ष्मी के पूजन से जीवन बनेगा वैभवशाली
Next articleभोपाल देश का पहला स्मार्ट शहर होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here