AMOLED डिस्प्ले के साथ Amazfit GTR 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

0

Amazfit ने भारत अपनी स्मार्टवॉच GTR 2 को लॉन्च किया है. इस वॉच में राउंड डायल दिया गया है. इसे स्पोर्ट्स और क्लासिक दो एडिशन्स उतारा गया है. Amazfit द्वारा भारत में GTS 2 और GTS 2 mini को भी लॉन्च किया जाना है.

Amazfit GTR 2 के स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 12,999 रुपये और क्लासिक एडिशन की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और आप इसे आज से ही खरीद सकते हैं. कंपनी ने भारत में GTR 2 के लिए पिछले हफ्ते ही प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया था.

Amazfit GTR 2 के क्लासिक एडिशन में ब्लैक लेदर स्ट्रैप और स्टेनलेस स्टील केसिंग दी गई है. वहीं, स्पोर्ट्स एडिशन में एल्युमिनियम अलॉय केसिंग के साथ ब्लैक लेदर स्ट्रैप दिया गया है.

Amazfit GTR 2 में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 1.39-इंच AMOLED HD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच की बैटरी 471mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे 14 दिन तक चलाया जा सकता है. वहीं, पावर सेवर ऑन करने के बाद बेसिक यूसेज में इसे 38 दिन तक भी चलाया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है.

Amazfit GTR 2 में 90 से भी ज्यादा बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. साथ ही ये वॉच 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग भी ऑफर करती है. साथ ही ये वॉच स्लीप क्वालिटी भी मॉनिटर करती है.

Amazfit GTR 2, 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है. इसमें 50 से ज्यादा वॉच फेसेस, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी लोकल स्टोरेज 3GB की है, जिससे 600 तक सॉन्ग्स स्टोर कर सकते हैं. साथ ही वॉच में आप WiFi के जरिए वॉच सॉफ्टवेयर को तेजी से अपग्रेड भी कर पाएंगे.

Previous articleफ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन के लिए आइसोलेट
Next articleराज्य सरकार ‘‘विस्तारवादी” तथा ‘‘अलोकतांत्रिक” ताकतों के आगे नहीं झुकेगी-ममता बनर्जी