Asus ZenBook Pro लैपटॉप 13 अगस्त को भारत में होगा लांच

0

ताइवानी कंपनी आसुस ने अपने ट्विटर पेज के जरिए घोषणा की है कि वह 13 अगस्त को भारत में जेनबुक प्रो लैपटॉप को लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसका टीजर वीडियो भी जारी किया है। इसमें लैपटॉप की टचस्क्रीन टैचपैड को दिखाया गया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि यह नोटबुक NanoEdge 4K UHD टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि इसकी कीमत के बारे में ट्वीट में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह लैपटॉप दो कॉन्फीग्रेशन में आएगा। इसका हाई-एंड वेरिएंट इंटेल Core i9-8950HK प्रोसेसर के साथ आएगा। जबकि इससे बेस वेरिएंट इंटेल Core i7-8750H प्रोसेसर के साथ आएगा। यह नोटबुक 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह NVIDIA GeForce GTX 1050 Ti GPU पर रन करेगा।

लैपटॉप 15 इंच 4K डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें स्लिम बेजल दी जाएगी। इसके स्क्रीन-टू-बॉडी का रेश्यो 83 फीसदी होगा। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 2 यूएसबी- टाइस सी दिए जाएंगे। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया जाएगा। इस लैपटॉप 71Wh 8-cell लिथियम- पॉलिमर बैटरी दी जाएगी।

Previous articleदूसरे टेस्ट में मौका मिला तो अच्छा प्रदर्शन करूंगा-युवा बल्लेबाज ओली पोप
Next articleदेश छोड़कर विदेश नहीं जा सकेंगे डिफॉल्टर,पासपोर्ट कानून में होगा बदलाव