Nokia ने लॉन्च किए दो नए हैंडसेट्स

0

Nokia हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने नोकिया के नए फीचर फोन्स- Nokia 125 और Nokia 150 (2020) लॉन्च किए हैं. इन दोनों हैंडसेट्स में कलर डिस्प्ले दी गई है और इसे फिलहाल चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया गया है.

Nokia 125 स्पेसिफिकेशन्स
इस हैंडसेट को दो वेरिएंट्स के साथ खरीदा जा सकता है. डिस्प्ले 2.4 इंच की है जो QVGA कलर है. एक वेरिएंट में सिंगल सिम का ऑप्शन होगा, जबकि दूसरे में दो सिम लगा सकते हैं.

Nokia 125 में Series 30+ सॉफ्टवेयर दिया गया है और इसकी इंटर्नल मेमोरी 4MB की है. इसके अलावा इसमें 4MB रैम है और इसमें वीजीए कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही टॉर्च लाइट के लिए फ्लैश का भी ऑप्शन है.

Nokia 125 में 1,020 mAh की बैटरी दी गई है जो रिमूवेबल है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 19.4 घंटे का टॉकटाइम और 23.4 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगा. इस फोन में Classic Snake गेम भी है जो नोकिया के हैंडसेट में दशकों से दिया जाता है.

Nokia 150 (2020) स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 150 में 2.4 इंच की QVGA कलर डिस्प्ले दी गई है. इसमें 4MB रैम के साथ 4MB की स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक कर सकते हैं. इस हैंडसेट में VGA रियर कैमरा और फ्लैश दिया गया है.

Nokia 150 में भी Series 30+ सॉफ्टवेयर दिया गया है और इसमें फिजिकल कीबोर्ड है. इसके अलावा यहां कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में एफएम रेडियो और एमपी3 का सपोर्ट है. इसके अलावा क्लासिक स्नेक गेम भी दिया गया है.

कंपनी ने दावा किया है कि इस हैंडसेट की बैटरी 19.4 घंटे की टॉकटाइम देगी और इसका पावर 1,024mAh है. इसे भी आप निकाल सकते हैं.

कीमत
Nokia 125 की कीमत 24 डॉलर (लगभग 1,800 रुपये) है. जबकि Nokia 150 2020 की कीमत 29 डॉलर (लगभग 2,200 रुपये) है. भारत में ये हैंडसेट्स कब लॉन्च होंगे फिलहाल साफ नहीं है.

Previous articleतुलसी का पत्ता खाने से पहले जरूर जान लें ये बाते
Next articleआज रो रही भारत माता, सड़कों पर देश के करोड़ों बेटे-बेटियां-राहुल गांधी