BHIM एप से होंगे सभी सरकारी बैंकों के लेन देन, NPCI ने दिए निर्देश

0

BHIM एप एक ऐसा आम प्लेटफॉर्म है, जहां से बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है। यह एप UPI पर आधारित है। एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी होटा ने कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंकों से यूजर्स भारी मात्रा में जुड़े हुए हैं। ऐसे में BHIM एप को आगे बढ़ाने के लिए इन सभी यूजर्स का इस एप से जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण हैं। साथ ही यह कहा है कि अगर पब्लिक सेक्टर बैंकों के यूजर्स BHIM एप से जुड़ जाते हैं, तो एप का यूजर बेस कई गुना बढ़ जाएगा।

आंकड़ों के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदरा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत 37 बैंक BHIM एप से जुड़े हुए हैं। खबरों की मानें तो आने वाले समय में कॉरपोरेशन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक समेत एसबीआई के 5 एसोसिएट बैंक BHIM एप से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें कि BHIM एप से 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया था। यह एप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। 31 दिसंबर तक 13.8 मिलियन यूजर्स ने एप को डाउनलोड किया था, जिसमें से 3.6 मिलियन लोगों ने अपने बैंक अकाउंट को एप से लिंक किया था।

वहीं, इससे पहले सरकार ने भीम एप के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की थी। बजट 2017 पेश करते हुए अरुण जेटली ने बताया कि करीब सरकार भीम एप यूजर्स के लिए दो योजना पेश कर रही है। पहली योजना रेफरल बोनस और दूसरी व्यापारियों के लिए एक नकदी वापसी योजना है।

Previous article5 कारणों से प्रत्‍येक महिला को 35 साल की होने से पहले शुरू करनी चाहिए फैमिली
Next articleदुराचार करने वालों को हो फांसी, बनाएंगे कानून: शिवराज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here