BJP में शामिल हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

0

जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए है। उऩ्होंने केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी गौतम गंभीर में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा- ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूं। इससे जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

अरुण जेटली ने गौतम गंभीर के चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि सब इलेक्शन कमेटी पर छोड़ दीजिए। अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के ट्वीट देखने और पाकिस्तान से मैच देखकर पता चलता है कि ये पाकिस्तान के सिंपैथाइजर बन जाएं, कम से कम इनका इतिहास वो नहीं लगता।

गंभीर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के किसी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है। भाजपा सूत्रों के अनुसार गंभीर के पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में उसकी स्थिति और मजबूत हो सकती है और युवाओं को पार्टी से जोडऩे में मदद मिल सकती है। अब टीम इंडिया का यह पूर्व सलामी बल्‍लेबाज बीजेपी की ओर से ‘बैटिंग’ करता नजर आएगा। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पार्टी लगातार गौतम गंभीर के संपर्क में है और उन्हें नई दिल्‍ली से चुनाव लड़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इससे पार्टी के वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी का पत्‍ता कट सकता है।

हालांकि गंभीर ने कुछ दिन पहले सभी अटकलो को खारिज करते हुए कहा था कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है। गंभीर ने कहा था, ‘पूरी जिंदगी मैं क्रिकेट खेलता रहा। मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है। मेरी दो छोटी-छोटी बेटियां है और मुझे उनके साथ समय बिताना है।

Previous articleजरा उतर के देख मेरे दिल की गहराइयों में
Next articleपुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं-सैम पित्रोदा