Budget 2019 : रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक किया: पीयूष गोयल

0

पाकिस्‍तान और चीन के साथ तनाव भरे हालात के बीच मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में डिफेंस सेक्‍टर पर फोकस किया है। इस बजट में सरकार की ओर से डिफेंस सेक्‍टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया गया है। पहली बार है जब डिफेंस सेक्‍टर के लिए आवंटन 3 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि 2018 के बजट से तुलना करें तो डिफेंस सेक्‍टर के बजट में मामूली बढ़त है।

शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे सैनिक कठिन हालात में देश की रक्षा करते हैं। सरकार सैनिकों के हित का ध्‍यान रखती है। उन्‍होंने बताया कि वन रैंक, वन पेंशन के तहत सरकार ने रिटायर्ड सैनिकों को 35 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। सैनिकों की यह मांग 40 साल से लंबित पड़ी थी।

2018 में डिफेंस सेक्‍टर के लिए क्‍या था
चीन और पाकिस्‍तान के साथ तनाव भरे माहौल के बीच डिफेंस सेक्‍टर के लिए साल 2018 के आम बजट में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 2,95,511 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। वहीं साल 2017 में डिफेंस सेक्‍टर के लिए 2.74 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। इस हिसाब से डिफेंस बजट में 7.81 फीसदी का इजाफा था। बीते साल के बजट में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्योग अनुकूल ‘रक्षा उत्पादन नीति 2018’ का ऐलान किया गया। इसके अलावा रक्षा उत्पादन क्षेत्र में एफडीआई को उदार बनाने के साथ साथ प्राइवेट इनवेस्टमेंट के दरवाजे खोल दिए गए।

Previous articleलोकसभा चुनाव 2019 में BJP को ‘बेरोजगार’ करेंगे बेरोजगार युवा: अखिलेश
Next articleपाक ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘नसर’ का किया परीक्षण