पाक ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘नसर’ का किया परीक्षण

0

पाकिस्तान ने गुरुवार को सफलतापूर्वक सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘नसर’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। सेना ने कहा कि यह आर्मी स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमान प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक नसर की मारक क्षमता 70 किलोमीटर है और यह सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। इसमें उड़ान के दौरान परिवर्तनशीलता की गुंजाइश भी है। इस प्रक्षेपास्त्र का पिछले हफ्ते ही परीक्षण हो चुका है।

इस प्रक्षेपास्त्र का पिछले हफ्ते ही परीक्षण हो चुका है। सेना ने कहा कि आज अभ्यास का दूसरा दौर था जिसमें प्रक्षेपास्त्र के तकनीकी पहलुओं को जांचा गया। इसमें कहा गया कि यह हमारे पड़ोस में स्थित बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रणाली या ऐसी किसी दूसरी प्रणाली को सुनिश्चित रूप से भेदने में सक्षम है। इस मौके पर चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी जनरल जुबेर महमूद हयात समेत तमाम सैन्य संगठनों के प्रमुख शामिल थे।

Previous articleBudget 2019 : रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक किया: पीयूष गोयल
Next articleपुलिस बैंड की धुन पर हुआ वंदेमातरम का गायन, CM कमलनाथ भी हुए शामिल