CAA पर शिरोमणि अकाली दल ने भी BJP से बनाई दूरी, दिल्ली चुनाव न लड़ने का ऐलान

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी का साथ देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली SGPC के अध्यक्ष और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली में पार्टी का स्टैंड वही है जो सुखबीर सिंह बादल का है। CAA में सभी धर्मों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगे।’

सिरसा ने कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल का मानना है कि NRC को नहीं लागू किया जाना चाहिए। हमने CAA का स्वागत किया लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी एक धर्म को इससे बाहर रखा जाए।’ बता दें कि सोमवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के अपने साथियों का भी ऐलान किया है। इसमें भी शिरोमणि अकाली दल का नाम शामिल नहीं किया गया था।

2 सीट पर जेडीयू और एक पर LJP लड़ेगी चुनाव
दिल्ली बीजेपी ने दो सीट जनता दल यूनाइटेड (JDU) और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) को देने का फैसला किया है। दिल्ली में अकाली दल के साथ लंबे समय से बीजेपी का गठबंधन रहा है जो कि इस बार टूट गया है। दिल्ली में संगम विहार और बुराड़ी सीट से जेडीयू का कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा। वहीं एलजेपी का उम्मीदवार सीमापुरी इलाके से चुनाव लड़ेगा।

हरियाणा चुनाव के समय भी हुआ था मतभेद
हरियाणा चुनाव के समय अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे। उस समय अकाली दल ने बयान जारी करके बीजेपी पर सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अकाली ने यह भी कहा था कि यह काम गठबंधन के धर्म के विरुद्ध है। एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा था कि दिल्ली में अकाली के साथ गठबंधन टूट चुका है और रात तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

Previous articleसदियों तक करनी है देश सेवा, थोड़े वक्त के लिए नहीं आए हैं-पीएम मोदी
Next articleजनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लागू हो कानून-वसीम रिजवी