कोरोना – एक और पीड़ित मिला दिल्ली में, ईरान का ग्रुप अमृतसर में नजरबंद

0

ईपत्रकार.कॉम | भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली में कोरोना से ग्रसित एक और मरीज की पहचान हुई है. इसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स थाईलैंड और मलेशिया से वापस लौटा है. अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में एक संदिग्ध मिला है, जिसे 14 दिन तक घर में रहने की सलाह दी गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, इटली से आए एक व्यक्ति को सुंदरबनी के बीडीसी चेयरमैन के घर में रखा गया है. शख्स बीडीसी चेयरपर्सन का रिश्तेदार है और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके घर गया था. खबरों के मुताबिक, वह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुंदरबनी आया था. हालांकि व्यक्ति में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियाती उपाय के रूप में उसे अलग घर में रखा गया है. उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

Previous articleRBI की पाबंदियों के बाद यस बैंक का शेयर 82% टूटा
Next articleजानिये क्‍यों ,पानी में अधिक देर तक डालने से सिकुड़ जाती हैं उंगलियां