RBI की पाबंदियों के बाद यस बैंक का शेयर 82% टूटा

0

ईपत्रकार.कॉम – नई दिल्ली | डूब रहे यस बैंक पर RBI की पाबंदियों के बाद शेयर बाजार के निवेशक लगातार इसे ‘नो’ कह रहे हैं। गुरुवार को जहां यस बैंक शेयर प्राइस 27 पर्सेंट लुढ़के थे, वहीं आज मॉर्निंग सेशन में ही शेयर 80 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया। बैंक के शेयर 82 पर्सेंट की गिरावट के साथ 52 हफ्तों के लो के करीब पहुंच गए।

बीएसई पर बैंक के शेयरों में जहां 82 पर्सेंट तक की गिरावट दिखी, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी शेयर लगातारक 60 पर्सेंट से ज्यादा नीचे दिखाई दे रहा है। गुरुवार को RBI ने बैंक पर पाबंदी लगा दी, अब इसके ग्राहक 50000 रुपये से ज्यादा निकासी नहीं कर पाएंगे। SBI डूबते बैंक को बचाने में दिलचस्पी तो जाहिर की है लेकिन निवेशकों में खुशी नहीं लौटी है। मामला RBI के पाले में है।

Previous articleयस बैंक :असदुद्दीन ओवैसी का सवाल -क्या हमारी बचत बैंक में भी सेफ नहीं?
Next articleकोरोना – एक और पीड़ित मिला दिल्ली में, ईरान का ग्रुप अमृतसर में नजरबंद