ET Summit 2020 :कोरोना बड़ा चैलेंज, मिलकर हरा देंगे-पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नॉलजी ने सबकुछ बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थाई विकास के लिए Collaborate a create का विजन है। उन्होंने कहा कि यह जितना पुराना विजन है उतना ही प्रासंगिक है। हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं। इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए भी चुनौती बना हुआ है। इससे भी हम Collaborate a create के विजन से विजय होंगे। जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे।

पीएम ने कहा कि एक वक्त था कि जब एक खास वर्ग के लोगों की ओर से किए जाने वाले अनुमान को ही फाइनल माना जाता था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। यह बदलाव टेक्नोलॉजी की वजह से हुई है। टेक्टनोलॉजी की वजह इस वक्त आम जनता भी मजबूती के साथ अपने आइडिया को बता पाते हैं। कई बार ये आइडिया पुराने पैटर्न से बिल्कुल विपरीत भी होते हैं।

Previous articleक्या आप जानते हैं, गुस्से में गाली देने के ये फायदे
Next articleहोली स्पेशल:अपनी नाजुक सेहत का बचाव करने के लिए अपनाएं ये टिप्स