Davos 2020: पिछले 10 साल में अमेरिका में सबसे कम बेरोजगारी-डोनाल्ड ट्रंप

0

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में शिरकत कर रहे डोनाल्ड ट्रंप चुनावी भाषण देते नजर आए. ट्रंप ने कहा है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में 70 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं और यह सरकार के अनुमानों से तीन गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पिछले एक दशक में बेरोजगारी दर सबसे कम 3.4% पर है. ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में था, लेकिन उन्होंने कभी इसका इजहार नहीं किया.

अल्पसंख्यकों-महिलाओं के लिए किया काम
ट्रंप ने दावा किया कि बेरोजगारी दर को कम करने की दिशा में उन्होंने अहम काम किया है, खासकर अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि सामाजिक असमानता से निपटने और लोगों को खुशहाल बनाने के लिए काफी काम किया है. हालांकि उनका यह दावा संदिग्ध लगता है क्योंकि पिछले एक साल में दुनिया के शीर्ष अरबपति (कई अमेरिकी) 25 फीसदी और अधिक अमीर हुए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की तादाद में इजाफा हुआ है. उन्होंने आंकड़ों के हवाले से कहा कि डेटा बताते हैं कि कम आय वाले लोगों की आमदनी बढ़ी है. ट्रंप वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में इलीट लोगों के बीच यह सब दावे कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में लोग फिर सपने देखने लगे हैं और हालात पहले से बेहतर हुए हैं. अमेरिका में पिछली सरकारों के दौरान 60 हजार फैक्ट्रियां बंद हुईं, लेकिन मेरे सरकार में 12 हजार नए कारखाने बने हैं.’

कहा जाता है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक में ट्रंप का कोई भी भाषण बिना पॉप के पूरा नहीं होता है. राष्ट्रपति का कहना है कि “फेडरल रिजर्व” के सहयोग के बिना भी अमेरिका में आर्थिक उछाल देखने को मिला, जिसने “दरों में बहुत तेजी से वृद्धि की है और उन्हें बहुत धीरे-धीरे कटौती की है.”

अमेरिका में संशय का समय अब खत्म
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में संशय का समय अब खत्म हो गया है. लोग वापस लौट रहे हैं और अमेरिका में फैक्ट्रियां लगाने वाले उद्योगपति शुक्रिया बोल रहे हैं. मैं अमेरिका को एक मॉडल के तौर पर पेश कर रहा हूं जो कामकाजी, नागरिकों और परिवार के अनुकूल है.

ट्रंप का दावा है कि अमेरिका में विदेशी निवेश काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘हमने विदेशी निवेश बढ़ाया है. दुनिया में निवेश के लिए अमेरिका से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. हम चाहते हैं कि हर नागरिक के पास दुनिया में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अत्याधुनिक कौशल हो, हमारा संकल्प है कि इवांका के नेतृत्व में अमेरिकी कामगारों के जीवन में बदलाव लाए जाएं.

Previous articleसहिष्णुता की संस्कृति है भारत की पहचान – मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
Next articleइमरान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स क्राइम