Facebook मैसेंजर पर आया लाइव लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन

0

Facebook ने अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर ऐड किया है जिससे यूजर्स अब एक घंटे तक अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. माना जा सकता है कि फेसबुक ने ये कदम ऐपल और गूगल से मिल रहे चुनौतियों के मद्देनजर उठाया है.

इससे पहले Google ने घोषणा की थी कि कंपनी अपने डेस्कटॉप, एंड्रायड और आईओएस के लिए एक साथ लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर देगी जिसका नाम फाइंड माय फ्रेंड रखा गया है. अब फेसबुक ने इसी तरह के फीचर को जोड़ा दिया है. इस नए फीचर से यूजर्स को फायदा तो जरुर है लेकिन धीरे-धीरे इस तरह के फीचर आपकी निजता को खत्म करते जा रहे हैं.

लाइव लोकेशन की जानकरी को शेयर करना वैकल्पिक है, लेकिन ये लाइव है ऐसे में जैसे ही यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपने लोकेशन की जानकारी को साझा करेंगे, दोस्त यूजर की हर हरकत को 60 मिनट तक ट्रैक कर पाएंगे. इस फीचर से सामने वाले को आपके कहीं भी आने-जाने की खबर होती रहेगी.

अभी तक ऐसा होता है कि कभी-कभी किसी के द्वारा आपकी मौजूदगी की जानकारी पूछे जाने पर आप गलत समय या जानकारी दे देते हैं, लेकिन लाइव लोकेशन शेयरिंग के बाद ऐसा नहीं कर पाएंगे.

फेसबुक के तरफ से आए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने ये अनुभव किया कि मैसेंजर में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से एक प्रश्न ‘आप कितनी दूर हैं?’ मुख्य रूप से पूछते हैं. यही वजह है कि इस फीचर को लाने की जरुरत महसूस की गई.

एक समय तक मैसेंजर फेसबुक के कोर ऐप का पार्ट हुआ करता था, लेकिन 2014 में कंपनी ने इसे अलग करते हुए एक ऐप बना दिया. तभी से कंपनी मैसेंजर ऐप नए नए बदलाव करती रहती है.कंपनी इस नए फीचर को सेफ्टी यूज के हिसाब से देख रही है.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शासकीय विद्यालयों को एलसीडी मय सोलर पेनल वितरण का शुभारंभ
Next articleकेजरीवाल को लगेगा बड़ा झटका, 4 और विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी का साथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here