Google अब एंड्रायड में बग ढूंढने वाले को देगा 2 लाख डॉलर इनाम

0

‘Judy’ नाम के मालवेयर से 3.65 करोड़ एंड्रायड फोन के प्रभावित होने के एक दिन बाद ही Google ने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम में बग ढूंढने वाले को दिए जाने वाले इनाम को बढ़ाकर 2 लाख डॉलर कर दिया है.

साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक, प्ले स्टोर से दर्जनों मालवेयर ऐप 45 लाख से 1.85 करोड़ बार तक डाउनलोड किए गए. इनमें से कई मालवेयर ऐप तो कई सालों से प्ले स्टोर पर हैं.

टेक्नोलॉजी वेबसाइट एक्सट्रीमटेक डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल में मालवेयर और सुरक्षा उल्लंघन की ज्यादातर घटनाएं पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्ड वाले फोन में पाई गई है.

एंड्रायड के लैटेस्ट वर्जन सुरक्षित हैं, खतरा उन ऑपरेटिंग सिस्टम्स को है जिसे गूगल ने सालों पहले डेवेलप किया था. इसलिए अभी तक गूगल के नए एंड्रायड में कोई भी बग ढूंढकर इनाम पाने का हकदार नहीं हुआ है.

हालांकि कंपनी ने अपने OS को और अधिक सुरक्षित बनाने और ज्यादा से ज्यादा रिसर्चर्स और इंजीनियरों को जोड़ने के लिएइनाम की राशि बढ़ाकर 2 लाख डॉलर कर दी है.

गूगल ने इनाम देने के प्रोग्राम की शुरुआत दो साल पहले की थी. अभी तक कोई भी यह इनाम नहीं जीत सका है.

Previous articleपुलिस ऐप से दे सकेंगे घर बैठे ही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी
Next articleकिसानों की समस्याओं का समुचित निराकरण किया जायेगा – श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here